टाइगर को सभी जानवरों में सबसे डेंजर माना जाता है अगर किसी के सामने आ जाए तो इंसान हो या जानवर ही हिल भी नहीं पाते।
सोशल मीडिया पर अक्सर बाघ के खतरनाक और हैरान करने वाली वीडियो वायरल होते रहते हैं बाघ का ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ बंदर का शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन बंदर की चालाकी के आगे वो टीक ही नहीं पाता।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आई एफ एस ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने शेयर किया है उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'कभी अपनी कमजोरियों को हावी न होने दें ,हमेशा अपनी ताकत को को पहचाने और दिमाग लगाएं '
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ पेड़ पर चढ़ा और थोड़ा नीचे की ओर वही एक बंदर भी पेड़ पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है जैसे ही बंदर के ऊपर बाघ पर हमला करता है तभी बंदर पेड़ को जोर से हिला कर दूसरी तरफ ऊपर की ओर चला जाता है इतने में बाघ खुद को संभाल नहीं पाता वह नीचे गिर जाता है।
Don't push your weaknesses, always know & play with your strengths. pic.twitter.com/vhPmxy8nu8
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) March 23, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cc8hND
0 comments: