क्या आपने कभी सुना है क्या किसी लड़की ने अफेयर करने के लिए मना कर दिया है तो लड़के ने पुलिस से मदद मांगी हो।
यह कैसे हो सकता है कि पुलिस अब लव अफेयर लिए भी आपकी मदद करेगी लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ जिसकी बाद से पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह खबर पुणे से की है जहां एक शख्स ने ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस कमिश्नर से कुछ करने के लिए अनुरोध किया जब शहर के पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि 'नहीं का मतलब नहीं 'होता है पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता #LetsTalkCPPuneCity पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
इसी बीच एक शख्स ने उनसे अपने लव अफेयर के लिए मदद मांगी इस पर उन्होंने ट्वीट किया ,दुर्भाग्य से बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकती ,ना ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ करें अगर वह किसी दिन मान जाती है जो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है 'नहीं तो नहीं का मतलब नहीं होता है'
Unfortunately, without her consent, even we can’t be of any help. Nor should you do anything against her will. And if she does agree some day, you have our best wishes and blessings. #ANoMeansNo #LetsTalkCPPuneCity @PuneCityPolice https://t.co/aBrVTm0KI8
— CP Pune City (@CPPuneCity) March 8, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OyfQox
0 comments: