अमेरिकी शीर्ष वैज्ञानिक का दावा ,भारत ने पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से बचाया

दुनिया की शीर्ष संस्थानों  के साथ मिलकर भारत में निर्मित कोरोना के टिके  ने दुनिया को खतरनाक महामारी से बचाया है और देश के योगदान को कमतर नहीं समझा जाना चाहिए।


यह बात अमेरिका के एक शीर्ष  वैज्ञानिक ने कही है महामारी दौरान दावा कि क्षेत्र में व्यापक अनुभव एवं ज्ञान के कारण भारत को' फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड' कहा गया है दुनिया में सबसे बड़ी दवा निर्माता देश भारत और ज्यादा संख्या में देशों ने  कोरोना वायरस का टिका खरीदने के लिए संपर्क किया है। 



ह्यूस्टन में बायलोर  कॉलेज ऑफ मेडिसिन के नेशनल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के के डीन डॉ केपी मोटर्स ने हाल में हुए बिहार के दौरान कहा कि एमआरएनए की दो ठीक होगा दुनिया के कम एवं मध्यम आय वाले देशों पर प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन भारत के टिके ने दुनिया को बचाया है उसके  योगदान को कमतर नहीं समझा जाना    चाहिए। 



वेवेबिनार ‘‘कोविड-19 : वैक्सीनेशन एंड पोटेंशियल रिटर्न टू नॉर्मल्सी - इफ एंड व्हेन'' में डॉ. होटेज ने कहा कि कोविड-19 के टीके का विकास वायरस से लड़ने में दुनिया को ‘‘भारत का तोहफा'' है। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3qsqTwC

Related Posts:

0 comments: