कोरोना की ये दवाई जिसे आप घर पर एक फोन करके भी मंगवा सकते है ,यहां जाने कैसे

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में रह मेडिसिन दवा और प्लाजमा थेरेपी काफी कारगर साबित हो रही है। 



अगर आप भी आपका कोई रिलेटिव कोरोना से संक्रमित है तो उनका इलाज इससे  भी किया जा सकता है आज हम आपको बता दें की इस दवा  और प्लाज्मा के लिए कैसे ऑर्डर किया जा सकता है रेमेडेसिविर  का पेटेंट अमेरिका की कंपनी गिलियर्ड साइसेंस के पास है उसने चार भारतीय कंपनियों से इस दवा को बनाने का एग्रीमेंट किया है। 



सिप्ला, हेटेरो लैब्स, जुबलिएंट लाइफसाइंसेस और मिलान का नाम शामिल है यह कंपनियां बहुत बड़ी पैमाने पर रेमेडेसिविर का प्रोडक्शन करती है और दुनिया के तकरीबन 126 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है इन चार कम्पनियो ने अपने नम्बर भी  जारी किए हैं जिस पर कॉल करके आर्डर कर सकते हैं इसके अलावा Hetero को 040-40473535 पर, Jubiliant को 9819857718 पर और Mylan को 7829980066 पर कॉल कर सकते हैं। 



आपको बताते चलें इसका इस्तेमाल पहले इबोला इलाज में होता था यह वक्त ज्यादा सुर्खियों में आ गया जब 2014 में इबोला  नाम का वायरस अफ्रीकी देशों में महामारी फैल गया उस वक्त इलाज के लिए रेमेडेसिविर का इस्तेमाल किया गया क्योंकि यह सबसे ज्यादा असरदार एंटीवायरल दवा है। 



वही पूरे भारत में कहीं से भी प्लाज्मा के लिए आप  https://dhoondh.com वेबसाइट पर विजिट कर कर सकते हैं यहां सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद प्लाज्मा स्टेटस चेक होगा अगर आपके एरिया में प्लाज्मा होगा तो वह आपको मिल जाएगा। 



इसके अलावा एक आप एक  साईट  http://plasmadonor.in/ और https://plasmaline.in/ पर भी विजिट कर    प्लाज्मा लेने  का  ट्राई कर सकते हैं यह साइट दिल्ली के आसपास 12 शहरों में सर्विस प्रोवाइड करते हैं।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3alyd8m

Related Posts:

0 comments: