OMG :शख्स ने मंगवाया ऑनलाइन स्टोर से सेब लेकिन बदले में आ गया iphone ,आप भी जाने इसके बाद क्या हुआ

ऑनलाइन सामान मंगाने वालों के साथ कई बार होता है कि जब वह जो सामान ऑर्डर करते हैं उसकी जगह कोई दूसरा सामान ही आ जाता है। 



लेकिन कभी ऐसा हो जाए की  आपने कोई कम दाम का सामान मंगवाया हो और उसके बदले में महंगी चीज आपको मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा ऐसा ही एक यूके के शख्स के साथ हुआ जिसने दुकान से मंगाए तो एप्पल थे लेकिन जब उसने बैग  खोलकर देखा तो उसमें से निकला आईफोन यह देखकर वह शख्स हैरान रह गया। 



हाल ही में 50 साल के निक जेम्स  ने टेस्को  से घर के लिए कुछ सामान ऑर्डर किया था आपको बता दें की टेस्को सुपरमार्केट्स का चैन है ऑर्डर के दौरान जेम्स की किराने  की लिस्ट में सेब भी थे जब जेम्स ने अपने सामान का थैला खोलकर देखा तो सेब  की जगह 'appl iphone se ' देखकर हैरान रह गया यह देखकर जेम्स को झटका सा लगा। 



 लेकिन जब उन्होंने दोबारा सामान चेक किया और अपना बिल भी चेक किया और यह देखने के लिए कि कहीं उनके अकाउंट से आई फोन के पैसे तो नहीं कट गए तो ऐसा कुछ भी नहीं था उनके अकाउंट से सिर्फसेब के ही पैसे काटे गए थे बाद में जेम्स को पता चला कि ऐसा गलती से नहीं हुआ बल्कि स्टोर ने सच में ग्राहकों को खुशी देने के लिए ऐसा सरप्राइस दिया है यानी टेस्को स्टोर की कोशिश रहती है कि उसके  स्टोर से हमेशा कस्टमर खुश होकर जाएं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e6wiFO

Related Posts:

0 comments: