छत्तीसगढ़ में के नक्सली संगठन में कोरोना संक्रमण ने सुरक्षा बल की चिंता बढ़ा दी है।
शनिवार को खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के कई बड़े नक्सली नेता संक्रमित हो गए हैं कोरोना का नया स्ट्रेन ने बस्तर के जंगलों में भी दस्तक दे दी है यह भी बीहड़ के ऐसे इलाके हैं जहां सुविधाएं बिल्कुल भी नहीं है घने जंगल, नदी -नाले, पहाड़ आदि को पार करके स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिलो पैदल चलकर कभी -कबार इन इलाकों में पहुंच पाती है ऐसे में संक्रमण फैला तो काफी परेशानी हो जाएगी।
इधर सुरक्षा बल ने नक्सल इलाकों में बसे गांव को संक्रमण से बचाने की रणनीति बनाने में लग गई है पुलिस अधिकारी इन दिनों में अपने संपर्क सूत्रों के जरिए ग्रामीणों के संदेश पहुंचा रहे हैं कि नक्सलियों से दूर रहें बस्तर के महा निरीक्षक सुंदर राज भी कहते हैं कि नक्सलियों का उपचार कराने के लिए सरकार डॉक्टर नहीं भेज सकती वह तो बंदूक लेकर सरकार से लड़ रहे हैं अगर वह सरेंडर करेंगे तो ही उपचार हो पाएगा।
पुलिस घायल नक्सलियों का भी उपचार कराती है स्वास्थ्य अमले को उनके बीच भेजने का सवाल ही नहीं है वहीं सूत्रों का कहना है कि नक्सली कोरोना की दवाइयां या वैक्सीन लूट सकते हैं वह जंगल में अपने डॉक्टर भी बुला सकते हैं पुलिस इस पर नजर रखे हुए हैं।
नक्सली कोरोना संकट को पूंजीवादी ,फासीवादी ताकतों की साजिश करार देते रहे हैं अब खुद इसकी चपेट में है वहीं नक्सली ग्रामीणों से भोजन बनवाने ,पिट्ठू उठाने के काम करवाते हैं कोरोना के खतरे के बावजूद मेंवह लगातार ग्रामीणों की बैठक लेते रहे हैं इसलिए सुरक्षा बल चिंतित है सुरक्षा बल ने जंगल की सभी रास्तों पर पहरा बिठाने का दावा किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SvqQ84
0 comments: