यामाहा मोटर इण्डिया ने भारत में नई यामाहा FZ-X को लांच की है जिसकी कीमत 1,16,800 रूपए (एक्स- शोरूम) से शुरू है।
कम्पनी ने इस बाइक में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है ये इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक में फ्रंट फोर्क्स को काले Gators से कवर किया गया है और बाइक में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।
बाइक में फलूल टैंक, साइड कवर, इंजन गार्ड, हेडलाइट स्टे, फ्रंट फेडर, डेडर स्त्री और ग्रैब बार में मस्कुलर लुक देने के लिए मेटल पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक में कई नए फीचर्स दिए गए है जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect ऐप भी दिया गया है।
इस ऐप के जरिये यूजर को इस बाइक में इनकमिंग कॉल अलर्ट्स,, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडिकेटर, लास्ट पार्किंग, फ्यूल अलर्ट्स रिमाइंड के साथ फीचर्स दिए गए है इस बाइक में दोनों ट्यूबलेस् टायर्स दिए गए है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xzC9LU
0 comments: