OMG :धरती की तरफ 16 लाख किलोमीटर की रफ्तार से सौर तूफान ,हो सकती है बिजली और मोबाईल सभी बंद

सूरज की सतह से  खतरनाक सौर  तूफान 1600000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है। 


 अंदेशा जताया जा रहा है कि यह तूफान रविवार या सोमवार को किसी भी समय पृथ्वी से टकरा सकता है जिसकी वजह से पूरी दुनिया की लाइट गुल हो सकती है वैज्ञानिकों के मुताबिक इस टकराव की वजह से सेटेलाइट सिग्नलों   में भी बाधा आ सकती है वहीं रेडियो सिगनल कम्युनिकेशन और मौसम पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है।
 


इतना ही नहीं पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के प्रभुत्व वाले अंतरिक्ष के क्षेत्र में इस तूफान का काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है इससे धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म हो सकता है जिसका सीधा असर सेटेलाइट पर पड़ेगा इससे जीपीएस, नेवीगेशन, मोबाइल फोन सिगनल और सैटेलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। 



पावर लाइंस में करंट तेज हो सकता है हालांकि आमतौर पर ऐसा होता नहीं  है क्योंकि  धरती का चुंबकीय क्षेत्र इसके खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है एक रिपोर्ट के अनुसार 1582 में आए महा तूफान को दुनिया में देखा गया था उस वक्त लोगों को लगा था कि यह धरती खत्म होने वाली है। 



उस समय पुर्तगाल के लेखक सोआरेस ने लिखा है,  कि उत्तरी आसमान में हर तरफ तीन तीन रातों तक बस आग ही आग दिखाई दे रही थीअंतरिक्ष की इस महत्वपूर्ण को उत्तरी या दक्षिणी लेटिट्यूड पर रहने वाले लोग रात के वक्त खूबसूरत औरोरा को को देख पाएंगे ध्रुव के पास रात के समय आसमान में चमकने वाली रोशनी होती है 
.

 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e88dPr

Related Posts:

0 comments: