crossbeats की ignite s3 नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च ,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

crossbeats ने भारत में अपनी एक नई  स्मार्टवॉच ignite s3 लॉन्च की है इस स्मार्टवॉच में स्क्वायर शेप वाला डायल मौजूद है इस स्मार्टवॉच  की प्राइस 5,000 रूपये से कम है इस वाच में ब्लूटूथ कॉलिंग और स्ट्रेस मॉनिटर जैसी फीचर मौजूद है 

क्रॉस्बीट्स ignite s3 के वेरिएंट की प्राइस 4,999 रूपये और स्पोर्ट्स स्ट्रेप वेरिएंट की प्राइस 5,499 रूपये  है इस वाच को प्री ऑर्डर की शुरुआत 30 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट से की जाएगी इसके बाद ये ऑफलाइन चेनल्स और amazon पर सेल की जाएगी  इस वाच को कार्बन ब्लेक ,आइस सिल्वर ,सी ग्रीन ,स्पोर्टी ग्रीन ,स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर के ऑप्शन में है 

crossbeats ignite s3 के स्पेसिफिकेशन में ये स्मार्टवॉच 1.7 इंच hd डिस्प्ले मौजूद है इस वाच की बॉडी मेटल की है और स्कावयर  शेप वाला डायल मौजूद है डायल में राइट साईट में रेटिंग क्राउन  दिया गया है  

इस वाच में हेल्थ बेस्ट फीचर ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर,हार्ट रेट ट्रेक  ब्लड प्रेशर ट्रेकर दिए गए है क्रॉस्बीट्स की इस वाच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मौजूद है इस वाच में यूजर्स सीधे वाच से ही कॉल्स उठा सकते है

इन फीचर में स्ट्रेस लेवल मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए गए है इसमें यूजर्स को कई स्पोर्ट्स मोड्स और कॉल टेक्स्ट के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sVYnq1

Related Posts:

0 comments: