pixel 5a को आधिरिक तोर से लॉन्च हो गया है ये गूगल का अफ्रोडाबले प्रीमियम स्मार्टफ़ोन है इस स्मार्टफोन को 5g स्पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है ये कई बेहतर फोन है
पिक्सेल 5a को अभी us और जापान में पेश किया गया है लेकिन गूगल की तरफ से भारत और दूसरे मार्केट में आने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है इस स्मार्टफोन की प्राइस उस में लगभग 33,000 रूपये है इसकी बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी
पिक्सेल 5a 5g के फीचर में ये स्मार्टफोन 765g प्रोसेसर मौजूद है इसमें सिंगल 6gb रेम और 128gb स्टोरेज में पेश किया गया है और इसमें यूजर्स को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है इस स्मार्टफोन को मोस्टली ब्लेक वाले सिंगल कलर में पेश किया गया है ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है
इस स्मार्टफोन में 60hz रिफ्रेश रेट और 6 .34 इंच oled स्क्रीन मौजूद है फोटोग्रफी के इसमे रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें फ़्रंट में 8mp का कैमरा मौजूद है इस स्मार्टफोन में 4680mah की बैटरी मौजूद है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट नहीं दिया गया है इस फोन में 18 w का चार्जर बॉक्स में होगा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर में मौजूद है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iUykw4
0 comments: