samsung का 7000mah की बैटरी वाला स्मार्टफोन samsung galaxy f63 पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है,जानिए इसके बारे में

samsung galaxy f62 बड़ी बैटरी वाले फोन पर डिस्काउंट किया है ये फोन इस साल फरवरी  में लॉन्च हुआ है इस फोन के लिए पहला प्राइस ड्राप हो रहा है इस स्मार्टफोन की प्राइस 4,000 रूपये कम की जा रही है यानी की ये फोन अब 20,000 रूपये के अंदर खरीद सकते है 

कंपनी के फोन सैमसंग गैलेक्सी f62 में ही 7,000mah की बैटरी मौजूद है ये फोन दो वेरिएंट में आता है  इसका बेस वेरिएंट 6gb का है और इसके टॉप  वेरिएंट  में 8gb मौजूद है 6gb रेम वाले सैमसंग गैलेक्सी f62 की प्राइस कट के बाद 19 ,999 रूपये कर दी गयी है 

samsung galaxy  f62 में कंपनी ने अपना exynos 9 सीरीज 9825 प्रोसेसर दिया है ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम और एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट one ui  3.1 पर चलता है इसमें फुल hd + डिस्प्ले  मौजूद है और इस फोन में साइड माउंटेड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है 

फोटोग्राफों के इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है  इसका सेल्फी कैमरा फ़्रंट में 32 मेगापिक्सल का है इस स्मार्टफोन में 7000mah  की बैटरी और 25w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मौजूद है
 Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद






from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fx8c8E

Related Posts:

0 comments: