श्री मेंहदीपुर बालाजी मंदिर.....भूत-प्रेत को दंड देकर हर परेशानी से मुक्ति दिलाते है राम भक्त हनुमान !!

अगर आप पर किसी बुरी आत्मा से छुटकारा पाना चाहते है तो श्री मेंहदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है यहां आने वाले भक्तों का विश्वास है कि श्री बालाजी हर तरह की मानसिक और शारारिक परेशानी से मुक्ति दिलाते है। 


जो लोग भूत -प्रेत जैसी चीज़ो में विश्वास रखते हैं, उनका मानना हैं  कि भगवान दंडाधिकारी के रुप काम करते है बालाजी अपने भक्तों को इन प्रेत-बाधाओं से मुक्ति दिलाते है। 


माना जाता है कि 1000 साल पहलें यहां तीन देवता प्रगट हुए थे श्रीकोतवाल महाराज (भैरव), बालाजी और प्रेतराज सरकार इन तीनों की ही पूजा यहां पर की जाती हैं यहां पर लोग मिर्गी, लकवा, और बांझपन जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी आते है। 


राजस्थान के मेंहदीपुर कस्बे में बालाजी का अतिप्रसिद्ध तथा प्रख्यात मन्दिर है बालाजी का मन्दिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है कहा जाता है कि यहां स्थित बालाजी की मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाईnमाना जाता है कि ये खुद ही प्रकट हुई है  इसकी उत्पत्ती एक पौराणिक  कथा के अनुसार बाल हनुमान द्वारा सूर्य को गेंद समझकर मुंह में दबा लेने और सूर्य को बंधन मुक्त कराने के लिए इंद्र द्वारा ब्रज प्रहार करने से संबंधित है। 


 बताया जाता है कि इस प्रहार के कारण ही यहां की पहाड़ियों में आकृतियां उभर आई यह मूर्ति पहाड़ के अखण्ड भाग के रूप में मन्दिर की पिछली दीवार का कार्य भी करती है। 


इस मूर्ति के सीने के बाईं तरफ एक छोटा सा छेद है, जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बह रही है यह जल बालाजी के चरणों तले स्थित एक कुण्ड में एकत्रित होता रहता है, जिसे श्रद्धालु चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QC8L2a

Related Posts:

0 comments: