भारत अब सबसे शक्तिशाली देश बनने वाला है जो पाकिस्तान से तो 2 कदम आगे है ही लेकिन अब तो अमेरिका की भी नींद उड़ सकती है।
दुनिया की सबसे शक्तिशाली S-400 मिसाइल का करार अब हो सकता है पुतिन की भारत यात्रा पर इस बात की मोहर लग सकती है मोदी और पुतिन के बीच हुआ ये करार पांच अरब डॉलर का होगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार अक्टूबर को दो दिन की यात्रा पर दिल्ली आ गए है।
पुतिन की इस भारत यात्रा में जिस बात का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है, वह है S-400 मिसाइल सिस्टम,यह मिसाइल चीन और तुर्की के पास पहले से ही है।
S-400 मिसाइल सिस्टम का पूरा नाम S-400 ट्रायम्फ है नाटो देशों के बीच यह काफी प्रचलित मिसाइल डिफेंस सिस्टम है इन देशों में इसे SA-21 ग्रोलर के नाम से जाना जाता है।
यह लंबी दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है यह मिसाइल सिस्टम रूस ने विकसित किया है इसे रूस की अल्माज केंद्रीय डिजाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था।
सकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग सकता है, इसका निशाना अचूक है 400 किमी के रेंज में एक साथ कई लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइल और ड्रोन पर यह हमला कर सकता है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P7K0u1
0 comments: