प्राइवेट स्किम में नौकरी करने वालो को हमेशा पेंशन की चिंता बनी रहती है।
इसके लिए अब पहले से ज्यादा बचत करने की जरुरत नहीं है बस 150 रूपये से कम बचाकर आप बुढ़ापे में पेंशन का इंतजाम कर सकते है अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप रोज 138 रुपए बचा कर हर माह न्यू पेंशन सिस्टम में निवेश करते हैं तो आप हर माह 50,000 रुपए आजीवन पेंशन पा सकते हैं138 रूपये की रोजाना सेविंग के हिसाब से से आपको एनपीएस में हर माह 4,150 रुपए निवेश करना होगा।
और अगर आपको निवेश पर सालाना 8 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपको 50 ,000 रूपये की पेंशन मिल सकती है वो भी आजीवन और अगर रिटर्न ज्यादा मिलता है तो पेंशन बढ़ भी सकती है और इसके आलावा 60 साल की उम्र में आपको लगभग 19 लाख रुपए एकमुश्त रकम भी मिलेगी।
अगर आप एनपीएस में निवेश करने में देरी करते हैं तो आपके लिए 50,000 रुपए मंथली पेंशन का लक्ष्य पाना कठिन हो जाएगा अगर आपकी उम्र 25 सेज्यादा है तो आपको निवेश भी बढ़ाना पड़ेगा एनपीएस में अगर 50 ,000 रूपये की पेंशन पानी है तो 6400 रूपये निवेश करने होंगे और उम्र 35 साल है तो आपको हर महीने 10 , 000 रूपये निवेश करना होगा भारत सरकार इस स्किम का नाम है न्यू पेंशन सिस्टम है।
इस स्किम में निवेश करके व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद बढ़िया पेंशन पा सकते है इस स्किम में आप 18 साल की उम्र से लेकर 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकता है एनपीएस एक कंट्रीब्यूटरी स्कीम है यानी इस इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करेंगे उस पर मिलने वाले रिटर्न के आधार पर आपको पेंशन और एकमुश्त रकम मिलेगी।
एनपीएस स्किम में आप जो भी पैसा निवेश करते है उसके हिसाब से आपको रिटर्न और एकमुश्त रकम मिलेगी एनपीएस स्कीम में आप जो पैसानिवेश करते है उसे शेयर बाजार में निवेश किया जाता है आपके पैसे पर रिटर्न कितना मिलेगा इस कोई गारंटी सरकार नहीं देती है एनपीस स्किम जब से शुरू हुयी तब से अब तक इस स्किम का औसत रिटर्न सालाना 10 फीसदी रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FQAgnV
0 comments: