भाजपा के स्टार प्रचारक बनें योगी आदित्यनाथ, 8 दिन के दौरे में राजस्थान में 21 रैलियों में करेंगे सम्बोधन !!

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों भाजपा के स्टार प्रचारक बने हुए है और भाजपा की जीत के लिए योगी को आगे कर दिया गया है। 


अब योगी राजस्थान में भी भाजपा का प्रचार करने के लिए उतरने वाले है वो 8 दिन तक राजस्थान में रहेंगे। 


इन 8 दिनों में वो कुल 21 रैलियां निकलकर भाजपा के गुणगान करने वाले है जो भी इन पांच सालो में BJP ने विकास कार्य किये है योगी पब्लिक को उनसे रूबरू करवाएंगे। 


7 दिसंबर को चुनाव होने वाले है और इसके प्रचार के लिए कांग्रेस और भाजपा दोना अपना पूरा जोर लगा रही है। 


इन 8 दिनों में योगी राजस्तान की जी जगहों में रैली निकलने वाले है उनमे पाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, शाहपुरा, फुलेरा, चोमू, कुंभलगढ़, निम्बाहेड़ा, पिलानी, सूरजगढ़, अलवर शहर, किशनपोल और मुंडावर में शामिल है। 


इस पोस्ट से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो करना ना भूलें.धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q0hKgK

Related Posts:

0 comments: