राजस्थान चुनाव: जयपुर के झोटवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में इस बार जीत का एक ही नाम, वो है लालचंद कटारिया ,पर ऐसा क्यों जानिए यहां

राजस्थान विधान सभा चुनाव 7 दिसम्बर को होने वाले है जैसे जैसे चुनावो की डेट नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी रैलिया बढ़ती जा रही है। 


झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की एक सीट है इस बार झोटवाड़ा से बीजेपी राजपाल सिंह और कांग्रेस से लालचंद कटारिया खड़े हुए है खास बात ये है कि जयपुर में एक झोटवाड़ा क्षेत्र है, जो कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है और यह क्षेत्र विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. झोटवाड़ा जयपुर शहर में है, जबकि झोटवाड़ा जयपुर ग्रामीण में आता है। 


साल 2017 की वोटिंग लिस्ट के अनुसार क्षेत्र में 342538 मतदाता और 307 मतदाता केंद्र हैं  इस बार झोटवाड़ा से बीजेपी राजपाल सिंह और कांग्रेस से लालचंद कटारिया खड़े हुए है पिछली बार बीजेपी के राजपाल सिंह ने कांग्रेस की रेखा कटारिया को हराया था लेकिन राजपाल सिंह के इस क्षेत्र का विधायक रहते हुए कोई भी काम न करने से लोगो में लालचंद कटारिया की लहर है। 


लालचंद कटारिया के राजपाल सिंह के सामने खड़ा होने से ये मामला एकतरफा हो गया है लालचंद कटारिया को धाकड़ नेता के रूप में जाना जाता है लालचंद कटारिया ने जयपुर की जनता के दिलो में अपने कामो से जगह बनाई हुयी है इस बार राजपाल सिंह को लालचंद कटारिया का कोई भी किसी तरह का खतरा नहीं माना जा रहा है राजपाल सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं किया है इसकी वजह से लोगो में उनके लिए आक्रोश है और झोटवाड़ा की जनता लालचंद कटारिया को ही अपना अगला उम्मीदवार मान  रही है। 


लालचंद जी के मन में अपनी जनता के प्रति काफी प्रेम है वो इस बार विधायक बनने पर जनता की उम्मीद को पूरा करेंगे लालचंद कटारिया को इस बार झोटवाड़ा से विधायक बनने से कोई नहीं रोक सकता है हाल ही में लालचंद कटारिया को यादव समाज का समर्थन मिला है कटारिया ने मंगलवार को वैशाली नगर की प्रमुख कॉलोनियों में जनसम्पर्क किया लालचंद कटारिया के रावण गेट में सम्बोधन करने पर काफी लोगो ने उन्हें प्यार दिया उन्होंने कहा की  मेरे घर पर सभी का स्वागत-सत्कार है मैं विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के मान-सम्मान की रक्षा व क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा। 


कटारिया ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय से निवेदन किया कि वो सभी कटारिया बनकर क्षेत्र में काम करें, साथ ही यह विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो विधानसभा में इस क्षेत्र के विकास की आवाज को बुलंद करुंगा इस बार झोटवाड़ा विधानसभा से लालचंद कटारिया को समाज के हर कुनबे से समर्थन मिल रहा है लालचंद कटारिया के इस बार सत्ता में आने के रस्ते में कोई भी रोड़ा नहीं है वो ऐसे नेता है जो लोगो की फरियाद सुनते है और जहा तक हो सके उसे पूरा करने की कोशिश करते है। 


लालचन्द कटारिया की जीत इतनी पक्की है की कई भाजपा नेताओ ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है  सभी गांवों में कटारिया का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कई गांवों में साफा पहनाया तो कई गांवों में मालाओं से लाद दिया वही अब तो राजपूत समाज ने भी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लालचंद कटारिया को मंगलवार को राजपूत समाज ने 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की सारे समाज के समर्थन के बाद लग रहा है की इस बार झोटवाड़ा से केवल लालचंद कटारिया ही आएंगे। 


लालचंद कटारिया गरीबो की सुनने वाले नेता है ललचन्द कटारिया ने जनता को भरोसा दिलवाया है की जो काम अधूरे पड़े है वो उनके सत्ता में आते ही अवशय पुरे होंगे  और इस बार उनके झोटवाड़ा विधानसभा में आने से जनता की सारी उम्मीदे पूरी होने की उम्मीद है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2E3ZAFa

Related Posts:

0 comments: