दीपिका-रणवीर की शादी में मेहमानो को परोसी गयी ये खास थाली,कर्णाटक से बुलाये गए थे शेफ !!

दीपिका और रणवीर सिंह ने कल साउथ इंडियन रीती-रिवाजो से शादी कर ली है और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए है। 


दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर रहे है आज दोनों सिंधी रीती-रिवाजो से सात फेरे लेंगे। 


सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होने के बाद भी शादी की कुछ तस्वीरें लीक हो गयी है। 


कोकणी रीती रिवाजो से की गयी शादी में मेहमानो को खास थाली में खाना परोसा गया था  मेहमानों के लिए खास मैंंगलुरु खाना परोसा गया था इस मैंंगलुरु खाने में खास तौर पर पुरन पोली, रसम जैसे व्यंजन मौजूद थे दोनों  की शादी के लिए खास तौर से साउथ इण्डिया से शेफ बुलाए गए थे। 


बता दे पूरा खाना साउथ स्टाइल में परोसा गया था खाना केले के पत्ते में परोसा गया था,खाना परोसने वाले स्टाफ ने भी साउथ इंडियन ऑउटफिट पहने हुए थे जबकि सारा स्टाफ इटैलियन था। 


यहाँ तक की उनके बोलने का तरीका और मेहमानो को खाना परोसने का ढंग भी बिलकुल दक्षिण भारतीय था,उन्हें बोलने से लेकर खाना परोसने तक हर चीज़ में भारतीय सभ्यता की ट्रेनिंग दी गई थी। 


इस पोस्ट से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो करना ना भूलें.धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QO9C0d

Related Posts:

0 comments: