देश और दुनिया में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

ऐसे में समय में आईआईटी खड़गपुर से एक राहत भरी खबर है यहाँ देश के प्रतिष्ठित संस्थान ने ऐसी पहली पोर्टेबल कम लागत की रैपिड टेस्ट किट विकसित की है जो कम समय में रिजल्ट बता देगी रैपिड टेस्ट किट की 2 खास बातें यह है कि इसकी कीमत केवल ₹400 हैं और उसे टेस्ट करने पर 1 घंटे से भी कम समय में रिजल्ट का पता लग जाएगा।

वहीं टेस्ट रिपोर्ट बाद में स्मार्टफोन एप्लीकेशन में भी उपलब्ध होगी पोर्टेबल टेस्ट की ओर से एक विशेषता यह है कि इससे परीक्षण किसी भी स्थान पर किए जा सकते हैं क्योंकि यह किसी विशेष प्रयोगशाला उपकरणों के विकल्प के रूप में कार्य करती हैं जहां अन्य टेस्ट की एक निश्चित संख्या तक के नमूने ले सकती है वहीं इस किट का इस्तेमाल कितने में ज्यादा संख्या में नमूने टेस्ट करने में कर सकते हैं इसमें केवल पेपर कोरटेज बदलने की जरूरत पड़ती है।

इस पोर्टेबल non-invasive रैपिड डिटेक्शन टेस्ट किट का कांसेप्ट आईआईटी खड़कपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती और यही के स्कूल ऑफ बायो साइंस के डॉक्टर अरिंदम मंडल का है प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा अभी सबसे बड़ी चुनौती किसी भी विशेष बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को पूरा करना है उसमें भी नतीजों की सटीकता से समझौता किए बिना कम लागत पर बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की सुविधा सुनिश्चित करना है।

आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण में लेबोरेटरी आदि की जरूरत होती है वही आईआईटी खड़कपुर के शोधकर्ताओं के अनुसार इस टेस्ट में तीसरे टेस्ट में कोई नतीजे गलत नहीं रहे आईआईटी खड़कपुर अपने इस प्रोडक्ट को कर्मी सीरियल स्टेज पर ले जाने के लिए तैयार है कोई भी कॉरपोरेटर स्टार्टअप टेक्नोलॉजी लाइसेंस और इसकी प्रोडक्शन के लिए संस्थान से संपर्क कर सकता है।
@IITKgp has innovated a #COVID19 testing device which has successfully validated RT PCR test results. This portable technology costing ₹2000 will enable viral tests for ₹400. @HRDMinistry @DrRPNishank @SanjayDhotreMP @PMOIndia @MoHFW_INDIAVideo: https://t.co/Xrixw5NFdl
— Virendra K Tewari (@tewari_virendra) July 25, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jzSY37
0 comments: