आज की बड़ी खबर::कोरोना के इलाज के आयुर्वेदिक की 4 ओषधियो का होगा ट्रायल ,सरकार की तरफ से मिली मंजूरी

कोरोना वायरस संक्रमित होने वाली संख्या के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

आयुर्वेद की इस तकनीक से कोरोना वायरस ...

देश में अब तक 67161 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 2212 तक पहुंच गई है इसी भी सरकार ने  कोरोना   संक्रमतो के इलाज के लिए चार आयुर्वेदिक दवाइयों के  ट्रायल को  मंजूरी दी है इन दवाइयों को हाइड्रोक्लोराइड रॉक्सी क्लोरो क्वीन की तुलना में ज्यादा असरदार माना गया है। 

Traditional medicines are doing wonders in the treatment of corona ...

सरकार ने आयुर्वेदिक दवा अश्वगंधा ,यष्टिमधु गुडूची-पिप्पली और एक पॉली हर्बल फॉर्मुलेशन के परीक्षण की मंजूरी दी है यह परीक्षण आयुष स्वास्थ्य साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्रालय की एक संयुक्त पहल होगी इसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के साथ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का तकनीकी सहायता प्राप्त होगी। 

Herbal Medicine: Then and Now | The Scientist Writer LLC

आयुष मंत्रालय ने   इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टास्क फोर्स ने इन दवाइयों के क्लीनिकल ट्रायल से जुड़े अध्ययन के लिए रिसर्च प्रोटोकॉल तैयार किया है इसके तहत  कोरोना  पीड़ित मरीजों की गहन जांच की जाएगी देश के विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों के जाने-माने विशेषज्ञ की इसकी समीक्षा करेंगे। 

Malaysiakini - Why seek out traditional medicine?

 आयुष मंत्रालय कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के आयुर्वेदिक दवाइयों के प्रभाव का जनसंख्या  आधारित  अध्ययन करने जा रहा है यह अध्ययन देश भर के 25 राज्यों में किया जाएगा इसमें लगभग 500000 की आबादी को कवर किया जाएगा विशेषज्ञों का कहना है कि इस अध्ययन के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और इसके जरिए कोरोना का सफल इलाज संभव हो सकेगा। 

मिल गया कोरोना वायरस का इलाज, भारत ने ...

इसके पहले कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आयुष मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित आयु संजीवनी मोबाइल एप लांच किया था इस मोबाइल एप्लीकेशन का मकसद 50 लाख लोगों तक पहुंचना और फिर उन्हें और उनके बारे में सही और वैज्ञानिक जानकारी देना है ताकि वे अपना बचाव कर सकें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cl9lMM

0 comments: