अगर जा रहे है राम जन्म भूमि की ट्रिप पर तो इन धार्मिक स्थलों को देखना ना भूले

अयोध्या में भगवान श्री राम   मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है इसके लिए पूरे देश से चंदा भी इक्क्ठा  किया जा रहा है। 



 राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ अयोध्या  एक बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया है अगर आप भी अयोध्या में घूमने का प्लान बना रहे हैं आज हम आपको बताते हैं कि अयोध्या में और किन जगहों पर आप घूम सकते हैं। 



1 अयोध्या आने पर कनक भवन जरूर जाए कनक भवन काफी विशाल भवन है कहा जाता है कि रानी कैकयी  ने कनक भवन को माता सीता को मुंह दिखाई में दिया था कनक भवन में राम -जानकी की मूर्ति श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। 



2  अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का काफी बड़ा मंदिर है कहा जाता है कि अयोध्या आने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेना चाहिए और फिर आगे अन्य मंदिरों के दर्शन करने चाहिए। 



 3 अयोध्या में राजा दशरथ का काफी बड़ा महल स्थित है यहां पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हैं राजा दशरथ के महल को आप देखकर राम भक्ति में लीन हो सकते हो जाएंगे। 



 4 हनुमानगढ़ी मंदिर के पास ही दंत धवन कुंड स्थित है इस जगह को रामदतौन भी कहा जाता है कहा जाता है कि भगवान श्रीराम इस कुंड के पानी से अपने दांतों की सफाई करते थे और अयोध्या यात्रा के दौरान इस कुंड पर जरूर जाएं।

    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XXT7ns

0 comments: