मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया है।
ये केंद्रीय विद्यालय देश के अलग-अलग राज्यों में खुले जाएंगे इनमें से दो यूपी एक उत्तराखंड और झारखंड में खोला जाएगा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने खुद रविवार को इसकी जानकारी दी।
यूपी के दो केंद्रीय विद्यालयों की एक फतेहपुर में मधुपुरी में होगा और दूसरा केवी हमीरपुर के सुमेरपुर में होगा जबकि तीसरा केवीएस चंपावत उत्तराखंड और चौथा केवी रेलवे झारखंड में होगा।
एचआरडी मंत्री ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दें उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में भी सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी इन 4 केंद्रीय विद्यालय के बनने के बाद देश में कुल केंद्र विद्यालयों की संख्या 1239 हो जाएगी इन केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2020 -21 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
मुझे सबके साथ यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि @KVS_HQ ने 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है।1. KV एसएसबी, चंपावत,उत्तराखंड2. KV रेलवे, डांगोवापोसी,झारखंड3. KV मधुपुरी, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर,उत्तर प्रदेश ।@PIB_India @DDNewslive— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 14, 2020
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है शैक्षणिक वर्ष 2020 -2021 के दौरान इन विद्यालयों में 1 से 5 कक्षा तक की पढ़ाई शुरू की जाएगी और उसके बाद व्यवहारिकता के आधार पर क्लास बढ़ाई जाएगी प्रत्येक क्लास की शुरुआत में एक ही सेक्शन से की जाएगी।
मुझे सबके साथ यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि @KVS_HQ ने 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है।1. KV एसएसबी, चंपावत,उत्तराखंड2. KV रेलवे, डांगोवापोसी,झारखंड3. KV मधुपुरी, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर,उत्तर प्रदेश ।@PIB_India @DDNewslive
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 14, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UJ4VbV
0 comments: