देश में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विधालय ,देश के इन राज्यों को मिला ये तोहफा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया है।

4 new judges took oath at Delhi High Court - दिल्ली उच्च ...

 ये केंद्रीय विद्यालय देश के अलग-अलग राज्यों में खुले जाएंगे इनमें से दो यूपी एक उत्तराखंड और झारखंड में खोला जाएगा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने खुद रविवार को इसकी जानकारी दी। 

खटीमा में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय ...

यूपी के दो केंद्रीय विद्यालयों की एक फतेहपुर में मधुपुरी में होगा और दूसरा केवी हमीरपुर के सुमेरपुर में होगा जबकि तीसरा केवीएस चंपावत उत्तराखंड और चौथा केवी रेलवे झारखंड में होगा।

21 Kendriya Vidyalaya buildings found unsafe in audit All over India

एचआरडी मंत्री ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दें उन्होंने अपने दूसरे  ट्वीट  में भी सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी इन 4  केंद्रीय विद्यालय के बनने के बाद देश में कुल केंद्र विद्यालयों की संख्या 1239 हो जाएगी इन केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2020 -21 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है शैक्षणिक वर्ष 2020 -2021 के दौरान इन विद्यालयों में 1 से 5 कक्षा तक की पढ़ाई शुरू की जाएगी और उसके बाद व्यवहारिकता के आधार पर क्लास बढ़ाई जाएगी प्रत्येक क्लास की शुरुआत में एक ही सेक्शन से की जाएगी।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UJ4VbV

0 comments: