इस बड़ी म्यूजिक कम्पनी की बिल्डिंग में कोरोना ने दी दस्तक ,एक केयर टेकर मिला कोरोना पॉजिटिव

देश की मशहूर कंपनी टी सीरीज के दफ्तर में कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। 

Niti Aayog building in Delhi sealed after official test ...

इसके बाद मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थिति टी -सीरीज के ऑफिस के बिल्डिंग को सील कर दिया गया है पिछले दिनों टी सीरीज की बिल्डिंग में काम करने वाले  केयर टेकर  को जांच करने के बाद  कोरोना  पॉजिटिव पाया गया बताया जा रहा है कि जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बीएमसी  ने इस पूरी बिल्डिंग को सील करने का आदेश दिया। 

T-Series (company) - Wikipedia

टी सीरीज के एक प्रवक्ता ने बातचीत में बताया कि अंधेरी स्थित कार्यालय परिसर में रहने वाले एक कर्मचारी जो वही काम करता है और रहता था कोरोना पॉजिटिव पाया गया इसके बाद  कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया था। 

Doctors unable to go to work after society sealed in Noida | India ...

वहां रहने वालों में कुछ प्रवासी है जो वापस अपने घर नहीं जा सके कार्यालय में ही उनके खाने की व्यवस्था है लेकिन उनमें से एक  कोरोना पॉजिटिव  पाया गया उन्होंने बताया वहां से दो से तीन लोग हैं जिनका परीक्षण किया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट आना बाकी है इसके बाद सुरक्षा कारणों से बीएमसी ने ऑफिस को सील कर दिया है वैसे भी कर्मचारियों के लिए 15 मार्च से बंद ही था जो भी काम हो रहे हैं वह सभी कर्मचारी घर से ही कर रहे हैं। 

Coronavirus: Confirmed cases cross 1,000; govt orders sealing of ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35NkcNf

0 comments: