चीन ने अब भारत को नुकशान पहुंचाने के लिए खोल लिया ये मोर्चा

एक तरफ जहां चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे मोर्चे पर भीनई-नई चाले चल रहा है। 

India-china war 2020 | चीन ने भारत के कितने भू ...

अब चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी को अपना हथियार बनाया है जिसके जरिए वह भारत को आघात पहुंचाना चाहता है  हलांकि भारत इन सबको लेकर  चौकस है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी में जो उफान इन दिनों देखने को मिल रहा  है वह महज प्रकृति का प्रकोप नहीं है यह चीन की साजिश है। 

Assam Risk Of Flood In 6 Districts Rt | असम के 6 जिलों ...

यह चीन के हथियार है जिनसे वह जब चाहे जितना चाहे पानी छोड़ देता है और अपने पड़ोसियों को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा करता है ब्रह्मपुत्र नदी में हर साल बाढ़ आती है जिससे करोड़ों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है इससे चीन प्रायोजितबाढ़ की वजह से हजारों लोगों को घर नष्ट हो जाते  है इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाता है लेकिन इसके लिए असल जिम्मेदार चीन है। 

Brahmaputra river की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग ...

ब्रह्मपुत्र नदी का कंट्रोल चीन के पास है क्योंकि यह नदी तिब्बत से निकलकर अरुणाचल प्रदेश और असम होते हुए नॉर्थ ईस्ट के बाकी राज्यों तक पहुंचती है चीन ने  ब्रह्मपुत्र पर कई बांध बनाए हैं और भारत में बाढ़ लाने की डोर अपने हाथों में रखता है। 

Tripura elections 2018: BJP cadres shift base from Bengali ...

चीन की इस चाल  को भारत बखूबी समझता है और इस मोर्चे पर भी लगातार अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है चीन ने हाल के सालों में तेजी से बांध बनाए हैं एक अनुमान के मुताबिक वहां 80 हजार से ज्यादा बांध है वह ना सिर्फ बांध से पानी छोड़ कर पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य में बाढ़  ला देता  है बल्कि जब जरूरत होती है तो पानी रोककर सूखे जैसे हालात भी पैदा कर देता है। 

China,Brahmaputra river,flood,India,alert,broken,150 years,records

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39Fb8vT

0 comments: