पोस्ट ऑफिस की इन स्किम में निवेश करने से आपकी जिंदगी में हो जाएगी बल्ले- बल्ले ,मिलेगा डबल फायदा

अगर आप इन्वेस्टमेंट स्किम  ढूंढ  रहे है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करना बढ़िया ऑप्शन हो सकता है पोस्ट ऑफिस अपने निवेशकों को कई तरह के डिपॉजिट ऑफर करता है। 

Image result for post office ki nai skim

इन्हे स्मॉल सेविंग स्कीम्स कहा जाता है इन स्कीम्स पर गारंटी मिलती है जिसका मतलब ये हुआ की आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा इनमें से कई स्कीम्स ऐसी हैं जिनमें आयकर ऐक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी उठाया जा सकता हैसरकार इन सभी स्कीम्स के ब्याज दर की समीक्षा हर तीन महीने में करती है और नए सिरे से नई दरें तय करती है  इन स्कीम्स में मिलता है 80 सी का फायदा। 

Image result for सीनियर सिटीजन सेविंग

1 सीनियर सिटीजन सेविंग स्किम :इस योजन के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 5 साल के निवेश क्र सकते है इसमें न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 15 लाख रूपये निवेश क्र सकते है इसमें  8.60 फीसदी ब्याज दर मिलती है। 

Image result for ppf

2 पब्लिक प्रोविडेंट फंड:इसमें टेक्स फ्री रिटर्न पाने के लिए निवेश क्र सकते है न्यूनतम 500 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपए हर साल निवेश किए जा सकते हैंइस स्कीम की अवधि 15 साल है। इसमें 7.90 फीसदी ब्याज मिलता है। 

Image result for 3 सुकन्या समृद्धि योजना

3 सुकन्या समृद्धि योजना :इस योजना के तहत म अत-पिता अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते है इसमें न्यूनतम  250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैंइसमें 8.40 फीसदी ब्याज दर मिलती है। 

Image result for टाइम डिपॉजिट

4 टाइम डिपॉजिट :इस स्किम में आप एक, दो, तीन और पांच साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं निवेश की न्यूनतम राशि 200 रूपये है अधिकतम की कोई सिमा नहीं है इसमें आपको 80सी का लाभ 5 साल के डिपॉजिट में मिलता है इस स्कीम में 6.90-7.70 फीसदी ब्याज दर मिलती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2N3tqMW

0 comments: