पोस्ट ऑफिस ने देश भर में कई स्किम चला रखी है जिनमे आप कम निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है।
इन सभी योजनाओ में छोटी बचत योजनाओं में से मंथली इनकम स्कीम काफी खास है कोई भी नगरिक डाकघर में एमआईएस अकाउंट खुलवा सकता है इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज दिया जाता है।
इस स्किम को आप सुरक्षित निवेश के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम अकाउंट में जमा राशि पर दिए जाने वाले ब्याज का भुगतान मासिक आधार पर होता है आप 1500 रूपये मासिक जमा करवा सकते है और इस स्किम में आप अधिकतम 4.5 लाख रूपये जमा करवा सकते है और जॉइंट अकाउंट में आप 9 लाख तक जमा करवा सकते है।
इसकी अधिक जानकारी आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते है इस खाते की मेच्योरिटी की अवधि 5 साल की होती है लेकिन मंथली इनकम स्कीम का फायदा एनआरआई और हिन्दू अविभाजित फैमिली नहीं ले सकते हैं इस स्किम में आयकर की कोई छूट सीमा नहीं होती है एमआईएस के ब्याज पर टैक्स लगता है।
एमआईएस खाते को खुलवाने के बाद और खुलवाते समय नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है एमआईएस खाते को आप देशभर में किसी भी शाखा में खुलवा सकते है इस खाते को नाबालिग भी खुलवा सकते है 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे इस खाते को खुलवा एवं उसका संचालन कर सकते हैं दो या तीन वयस्कों की ओर से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
इस खाते में सभी खाता होल्डर बराबर के साझेदार होते है इस अकाउंट से अगर टाइम से पहले पैसे निकलवाते है तो नुकशान भुगतना पड़ सकता है अगर एक साल के अंदर पैसे निकलवाते है तो आपको कोई रिटर्न नहीं मिलेगा आप एक साल के बाद ही पैसे निकाल सकते है लेकिन 3 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको 2 फीसद पेनाल्टी देनी पड़ती है वहीं 3 साल के बाद जमा पैसे निकालने पर 1 फीसद की पेनाल्टी देनी होती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AzLd7r
0 comments: