seaplane में अपनी बारात लेकर आएंगे दूल्हे मियाँ रणवीर सिंह,पंजाबी और मद्रासी दोनों खाने का स्वाद चखेंगे मेहमान !!

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को सात फेरे लेने वाले है और आज से सिर्फ दो ही दिन बाकी है और शादी की तेयारिया बड़े-जोरो-शोरो से चल रही है। 


दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे और दोनों इटली पहुंच भी गए है अब आप सोच रहे होंगे की रणवीर अपनी शादी में अपनी दुल्हनिया को लेने घोड़ी पर आएंगे लेकिन माजरा कुछ और ही है। 


रणवीर बारात एक seaplane में  लेकर आएंगे जिनमे उनके साथ 14 और भी लोग आएंगे इन 14 मेहमानो के अलावा बाकी बचे मेहमानो के लिए लग्जरी यॉट की व्यवस्था की गयी है। 


बता दे रणवीर दीपिका की शादी का खाना काफी लजीज होगा दोनों की शादी में कई तरह के पकवान बनेंगे। 


दोनों दो रीती रिवाजो से शादी करने जा रहे है तो खान भी उसी हिसाब से बनेगा जिस दिन कोंकणी रीती-रिवाज से शादी होगी उस दिन डोसा और राइस जैसी डिशेज मेन्यू में रखी जाएंगी और जिस दिन सिंधी रीती-रिवाजो से शादी होगी उस दिन मेहमानों को पंजाबी खाना परोसा जायेगा जाएंगी।


इस पोस्ट से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो करना ना भूलें.धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Pnl4CZ

Related Posts:

0 comments: