डॉक्टर मशहूर गुलाटी जिनकी कॉमेडी के सब दीवाने है अब फिर से आपको टीवी पर हंसाने आ रहे है।
जी हां टीवी की दुनिया के जाने-माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही अपने शो 'कानपुर वाले खुरानाज' के साथ छोटे परदे पर दिखने जा रहे है।
और इस शो का पहला प्रोमो भी सामने आ गया है इस शो में इनके साथ कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए पहली बार कुणाल खेमू भी टीवी पर डेब्यू करेंगे।
सुनील इस शो में एक अधेड़ आदमी का रोल कर रहे है और कुणाल उनके साले का वही नागिन अदा खान सुनील की पत्नी का रोल कर रही है।
और 'इश्कबाज' में नज़र आ चुकी सुरभि चंदना कुणाल खेमू से इश्क़ लड़ाती नज़र आएँगी कपिल के बिना ही सुनील ये शो शुरू करने जा रहे है।
प्रोमो में दिखाया जा रहा है की सुनील चाय पी रहे है और वहीं कुणाल खेमू उन्हें अखबार से पढ़कर दीपिका-रणवीर की शादी की खबर सुना रहे हैं और उसके बाद सुनील ग्रोवर उस खबर का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
Aap milne aayenge na,#KanpurWaaleKhuranas se?Coming Soon only on StarPlus@whosunilgrover @kunalkemmu @kingaliasgar @mishrasugandha @surijatinder @adaa1nonly @_IamDivyansh pic.twitter.com/gHgO0qjbNW
— StarPlus (@StarPlus) November 26, 2018
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zCisYn
0 comments: