आजकल बैंक के अकॉउंट को हैक करने के मामले सबसे ज्यादा आ रहे है हैकर्स लोगो को बेवकूफ बनाके उनके अकाउंट को घर बैठे बैठे लूट रहे है।
अगर यूजर सतर्क नहीं रहें तो वो फिशिंग, हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है ऐसे साइबर खतरों से निजात पाने के लिए साइबर आयकर विभाग जैसे सरकारी संस्थानों और बैंक, यूजर के वित्तीय विवरणों की सुरक्षा के लिए ईमेल भेजते हैं जिसमें साइबर अटैक से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी होती है
आज हम आपको साइबर अटेक से होने वाले खतरे को बचने के कुछ उपाय बताते है।
गूगल ने साइबर अटेक से बचने केलिए आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए एक नया एंटी-फिशिंग सिक्योरिटी चेक जारी किया था इसके जरिये अगर यूजर्स फोन में जीमेल एप से किसी भी फिंशिंग ई-मेल पर क्लिक करते हैं तो उनके पास वार्निंग मैसेज आ जाएगा।
साइबर अटेक से बचने के लिए आपके कम्प्यूटर और फोन में अच्छा एंटी वाइरस सॉफ्टवेयर होना चाहिए
किसी भी अनजान व्यक्ति के मेल का कोई जवाब न दे और उसके दिए गए लिंक पर तो भूलकर भी क्लिक ना करे।
अगर ईमेल आपके निजी और व्यवसायिक काम से संबंधित नहीं है तो आप उसे स्पैम और ब्लॉक कर दें।
आपका मोबाईल नम्बर हमेशा अकाउंट खुलवाते समय अपने बैंक में रजिस्टर करवा दे जिससे हर ट्रांजेक्शन की जानकारी आपके पास मैसेज के जरिए आ जाएं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Lzt5zA
0 comments: