अगर आपके फोन की इंटरनेट सेवा है स्लो तो इन आसान से तरीको से करे हाई स्पीड

इंडिया में इस समय 4G स्पीड में काफी तरक्की हुयी है Jio के आने के बाद ये स्पीड बहुत तेजी से बढ़ी  है। 


लेकिन अभी तक यूजर्स को 4G स्पीड के बारे में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है इंडिया में और देशो की तुलना में इंटरनेट की स्पीड काफी कम है इसका सबसे बड़ा कारन कवरेज है। 


इसके लिए अभी तक कोई कंपनी कोई खास हल नहीं निकल पायी है आज हम आपको 4G सप्पड़ बढ़ने का तरीका बताते है अपने फोन के सेटिंग्स में मोबाईल नेटवर्क में जाये इसमें preferred type of network में 4G को इनेबल कर दें  नए 4G फ़ोन्स में यह सेटिंग पहले से हुई होती है। 


अपने एक्सेस पॉइंट यानि की  APN को भी चेक कर लें क्योंकि सही APN का चुनाव करना भी जरुरी है अपने APN को रिसेट करने के लिए फोन सेटिंग्स में मोबाईल नेटवर्क में जाएं सके बाद एक्सेस पॉइंट नेम्स में जाकर पेज के टॉप पर मेनू पर क्लिक करें। इसमें Reset your APN को डिफॉल्ट पर सलेक्ट कर लें। 


अच्छे Antennas वाले स्मार्टफोन को खरीदें आजकल सस्ते स्मार्ट फोन भी काफी उपलब्ध है लेकिन आइए स्मार्ट फोन की खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए की इसमें अच्छी क्वालिटी का  Antennas का ही प्रयोग हुआ हो अगर आपके फोन  Antennas अच्छा नहीं है तो आपके फोन का प्रोसेसर कितना भी अच्छा हो लेकिन यह जरुरी नहीं की उसका Antenna भी अच्छा होगा। 


आपके स्मार्टफोन की 4G इंटरनेट स्पीड फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के इस्तेमाल पर भी निर्भर करती है ये ईपीएस इंटरनेट को स्लो करने के साथ साथ अधिक डाटा की भी खपत करते है इन ईपीएस में कुछ बदलाव कर अपने डाटा की खपत को कम कर सकते है और अपनी इंटरनेट की स्पीड को भी बेहतर को भी ठीक कर सकते है क्रोमा या ओपेरा जैसे ब्राउजर्स का इस्तेमाल करते समय डाटा सावेर मोड को ऑन कर दे  इससे वेब पेज का लोड टाइम कम हो जाएगा इस तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के आप अपने फोन में 4G स्पीड को बेहतर कर सकते हैं। 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2QBjl8Y

0 comments: