इन शानदार तरीको से आप बच सकते है इनकमटैक्स के झंझट से

टैक्स भरने के नाम से सभी लोगो के पसीने छूटने लग जाते है। 


सब लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाना चाहते है और फंसना भी नहीं चाहते टैक्स की चोरी करना तो कानून जुर्म है इसके लिए आज हम आपको टैक्स बचाने के आसान से तरिके बताते है जिनको अपनाके आप आसानी से अपना टैक्स बचा सकते है। 


बच्चो की पढाई पर होने वाले खर्चे से आप अपना टैक्स बचा सकते है क्योंकि बच्चो क पढाई पर सरकार टैक्स की छूट देती है लेकिन इसकी अधितम सिमा एक लाख रूपये है   इस छूट में प्राइवेट ट्यूशन या कोचिंग फीस, किताब, डोनेशन, एडमिशन फीस, वार्षिक शुल्क, डेवलपमेंट चार्ज आदि खर्च शामिल नहीं होते हैं एजुकेशन लोन लेने पर टैक्स में छूट मिलती है। 


हेल्थ इंश्योरेंस लेके आप टैक्स में छूट पा सकते है एक साल में करीब पचपन हजार रूपये तक के प्रीमियम पर टैक्स बचा सकते है। 


होम लोन लेने पर भी टैक्स में छूट मिलती है दरअसल टैक्स छूट सेक्शन 24B के तहत घर के लिए अगर बैंक से लोन लिया गया है तो इसके लिए चुकाने वाले मासिक किस्त में कुल 2 लाख रुपये तक के ब्याज पर इनकम टैक्स से राहत मिलती है लेकिन लोन लेने की अवधि के पांच साल के भीतर उसका पूरा होना जरुरी है। 


टैक्स में छूट ईपीएफ में निवेश करने पर भी प्राप्त होता है अगर आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है तो वहाँ पर आपकी सेलेरी में से कुछ रकम काटकर ईपीएफ खाते में डाली जाती है जो एक तरह का निवेश ही होता है इससे भी आपको टैक्स से छुटकारा मिलेगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2TVe1iG

0 comments: