जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान फूटी आँख नहीं सुहा रहा है और भारत ने जवाबी हमले की पूरी तैयारी कर ली है।
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़वा दिए है।
पाकिस्तान के ही पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे बताया की मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से भारतीय विमानों ने घुसपैठ की और इसके जवाब में पाकिस्तान एयर फाॅर्स ने ओले दागे वैसे अभी तक इस घुसपैठ से कितने नुकसान हुआ इस बात का पता नहीं चल पा रहा है।
लेकिन इस घुसपैठ से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर नेसोशल मीडिया पर ये दावा किया की भारत के लड़ाकू विमानों ने अपनी क्रॉस लाइन पार की है भारतीय वायु सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे और पेलोड गिराए,और इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर गोलों की बरसात की और इसके बाद ये विमान लौट गए।
बता दे पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध बुरी तरह खराब हो गए है भारत ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सारी सुविधाएं भी बंद कर दी है।
BREAKING: Pakistani JF17 immediate retaliate back to Indian Air Force volition at Line of Control.Pakistan Retaliate Karne Ka Soche Ga Nahi, Pakistan Retaliate Karega!! #PMIK pic.twitter.com/uocgSpqlBE https://t.co/xUrboZPagh
— DrJavaria Suharwardy (@DrJavariaPHTF) February 26, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2T03lmZ
0 comments: