OMG :इन बॉलीवुड एक्टर्स को नहीं है मनपसंद सरकार चुनने का हक़ ,नम्बर 2 का नाम है हैरानी करने वाला

11 अप्रैल को 17 वी लोकसभा के लिए चुनवा होने वाले है इन चुनावो के नतीजे 23 मई को घोषित किये जाने है। 


ऐसे में आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते है जो अपना वोट नहीं डाल सकते है उनका नाम ही नहीं है वोटिंग लिस्ट में। 


1 आलिया भट्ट :आलिया भट्ट का नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल नहीं है वो अपना वोट किसी को भी नहीं दे सकती आलिया भट्ट के पास भारत की नागरिकता नहीं है दरअसल उनकी माँ सोनी राजदान  बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है और इसी वजह से आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता और वह का पासपोर्ट है। 


2 अक्षय कुमार :आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड के खिलाडी यानि की अक्षय कुमार के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है दरअसल अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तोर पर मिली हुयी है उन्हें कनाडा की "यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर" से ऑनरेरी डॉक्टरेट लॉ की डिग्री मिली हुई है इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप भी दी गई ऐसे में अक्षय कुमार का नाम वोटिंग लिस्ट से नदारद है। 


3 सनी लियोनी :सनी लियोनी के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है सनी का असली नाम करणजीत वोहरा है उनका जन्म सर्निया, कनाडा में एक सिख परिवार में हुआ। 


4 दीपिका पादुकोण :दीपिका पादुकोण भी वोट नहीं डाल सकती दीपिका का जन्म डेनमार्क के कोपनहेगेन में पैदा हुई हैं  जन्म के एक साला बाद दीपिका इंडिया आयी लेकिन उनके पास डेनमार्क की नागरिकता और पासपोर्ट है ऐसे में उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UfHEiQ

Related Posts:

0 comments: