राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की 19 सीटों की लिस्ट ,सत्ता के लिए खेला ये तगड़ा दांव

कांग्रेस ने गुरूवार रात राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से  19 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों  की लिस्ट जारी कर दी है। 


 इन 19 सीटों में से तीन सीटों पर महिलाओ पर दांव खेला है बीजेपी ने इससे पहले राजस्थान की 16 सीटों की लिस्ट जारी की थी राजस्थान में दो चरणों में मतदान होने वाला है 26 मई और 6 मई को ये मतदान होंगे। 


 इस लिस्ट में जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह के साथ जयपुर से ज्योति खंडेलवाल का नाम भी शामिल हैहम आपको बताते है की कांग्रेस ने किन पर दांव लगाया है। 


जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को जयपुर शहर से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। 


चूरू से रफीक मंडेलिया पर दांव लगाया है। 


अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह। 


सीकर से सुभास महरिया का नाम आया है। 


जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा गया है। 


बीकानेर से मदनगोपाल मेघवाल। 


झुंझुनूं सीट से श्रवण कुमार को मैदान में उतारा है। 


कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट दिया है। 


उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को उतारा गया है। 


जालौर सिरोही लोकसभा सीट से रतन देवासी को टिकट दिया गया है। 


कांग्रेस ने बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह पर विश्वास जताया है। 


पाली से बद्रीराम जाखड़ को उतारा गया है। 


नागौर से ज्योति मिर्धा पर दांव खेला गया है। 


दौसा से सविता मीणा को उतारा गया है। 


टोंक- सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा। 


भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। 


करोली धौलपुर से संजय कुमार जाटव पर दांव खेला गया है। 
चित्तोरगढ़ से गोपाल सिंह ईडवा को खड़ा किया गया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YAW3FJ

Related Posts:

0 comments: