शादी करने के लिए लड़की को कैसे लड़के को चुनना चाहिए ?

शादी का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है और विश्वास पर टिका होता है लेकिन अगर जीवनसाथी सही नहीं मिले तो पूरी जिंदगी खराब हो जाती है। 

Image result for kaise ladke se shadi karni chahiye

इसलिए शादी से पहले जीवनसाथी के बारे में पूरी जांच कर लेनी चाहिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे लड़के शादी नहीं करनी चाहिए शादी से पहले अगर आपको लड़के के साथ डेट पर जाने का मौका मिले इस मौके को नहीं छोड़ना चाहिए। 

Related image

 क्योंकि आपके लिए वह खास मौका है जब हो सकता है आप लड़के के बारे में काफी बातें जान सकती है और उसकी अच्छी बुरी आदतों को पहचान सकती है आज हमको बताते हैं कि अगर लड़के में यह बातें नजर आती है तो उस लड़के से शादी करने की गलती नहीं करनी चाहिए वरना जिंदगी  भर पछताना  पड़ सकता है। 

Related image

 1 लड़के से मुलाकात के दौरान अगर लड़का किसी भी बात को लेकर बहस करना शुरू कर दें और देखेगी आपकी बातों पर किसी तरह से रिजेक्ट कर रहा है आपकी बात को शांति से सुनने के बजाय वह आपकी सोच को ही बदलने की कोशिश कर रहा है ऐसे आदमी के साथ शादी करने से पहले सोच ले। 

Image result for kaise ladke se shadi karni chahiye

  2 कुछ ऐसे आदमी होते हैं जो अपने पार्टनर को कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं ऐसे में अगर लड़कियों का उनकी मर्जी के खिलाफ कुछ करती हैं तो गुस्से में आ जाते हैं अगर बार बार लड़के को  आपकी  किसी भी बात पर गुस्सा आ रहा है  तो ऐसे  गुस्सैल आदमी से शादी करने से बचें। 

Image result for kaise ladke se shadi karni chahiye

 3 शादी के रिश्ते में किसी एक पाटनर का धैर्यवान होना बहुत जरूरी है अगर दोनों को गुस्सा जल्दी आता है  तो ये रिश्ते के लिए ठीक नहीं है ऐसे में अगर शादी से पहले आप लड़के से मिलती हैं तो जान ले कि लड़के मैं कितना धैर्य है उसे कितना गुस्सा आता है और कितनी जल्दी नार्मल होता है। 

Related image

 4  लड़के  को अच्छी तरह से परखने के लिए अपना मोबाइल 1 दिन के लिए बंद कर दे दूसरे दिन ऑन करके देखिए कि उसने कितने फोन या मैसेज किए हैं अगर उसने एक ही मैसेज या कॉल नहीं किया है तो आपकी बिल्कुल केयर नहीं करता ,अगर बहुत से मैसेज या कॉल किए करता है तो आप पर शक करता है ,अगर लिमिट में कॉल्स और मैसेज करता है तो समझ जाइए कि यह आपके लिए अच्छा जीवनसाथी है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35xo040

0 comments: