क्या भारत पर अंग्रेजो का राज करना भारत के लिए सही था ?

भारत पर अंग्रेजो ने लगभग 200 साल तक राज किया है अंग्रेजो के बारे में कहा जाता है की वो भारत की गरीबी के जिम्मेदार है। 

Image result for bharat par angrejo ka raj

लेकिन  आज हम आपको कुछ बाते बताते है जो अंग्रेजो ने भारत के लिए अच्छी की है। 

Image result for अंग्रेजो ने भारत में रेल नेटवर्क का जाल बिछाया अंग्रेजो ने ५२००० किलोमीटर रेल लाइन बिछाई ग

अंग्रेजो ने बहुत सारे ऐसे काम भी किये है जो शायद भारत की सरकार भी नहीं  कर पाती अंग्रेजो ने भारत में रेल नेटवर्क का जाल बिछाया अंग्रेजो ने  ५२००० किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई , जो अभी की सरकारों द्वारा ६५००० किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। 

Related image

मतलब साफ़ है की आजादी के 70 सालो के बाद भी सिर्फ १३००० किलोमीटर का विस्तार भारत सरकार द्वारा किया गया है हालाँकि इसमें कुछ लाइनों का मीटर गेज से ब्रैड गेज में परिवर्तन जरूर किया गया है अभी हजारो पूल अंग्रेजो द्वारा बनाये गयी   इटो  से बने हुए है  जिनमे काफी कम क्रंकीट का इस्तेमाल किया गया है जिनका रेलवे में इस्तेमाल हो रहा है। 

Image result for angrejo ne bhart ka manchitr bnaya

दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है की अंग्रेजो ने भारत का मानचित्र बनाया था अर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा भारत का मानचित्र का निर्माण और अभिलोखो को कलमबद्ध कारण अंग्रेजो की महान उपलब्धि है। 

Image result for bharat par angrejo ka raj

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35A0nbm

0 comments: