अगर आ जाये किसी के पास ठगने के लिए फोन तो क्या करना चाहिए? ,यहां दे अपनी राय

आजकल फोनकी ठगी के काफी मामले सामने आ रहे है लोग आसानी से दूसरों के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपने पर्सनल बातें शेयर कर लेते हैं। 

Image result for फोन की ठगी से बचने के उपाय

1 आपको बताते हैं कि फोन की ठगी  से कैसे बचा जाए चाहे किसी का भी फोन आ जाए बड़ी आसानी से उसको बोर करें गलत जानकारी दें और उसको इतना परेशान कर देंगे खुद ही फोन काट दे। 

Image result for फोन की ठगी से बचने के उपाय

 2 यदि वर्किंग डे में भी कोई फोन आए तो कहना है कि अब आपसे बैंक में जाकर ही मिलूंगा। 

Related image
  
3 यदि आधार कार्ड वाले चुनाव आयोग वाले भी आप फोन पर बात करें कि आपका आधार कार्ड नंबर बताओ  आपकी वोटर आईडी से जोड़ देते हैं तो बिल्कुल भी ना दें क्योंकि किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह हर आदमी को फोन करें। 

Related image

4 बैंक वालों के हाथ में जब तक असली आईडी की फोटो कॉपी या ओरिजिनल ना आ जाए जब तक वह काम नहीं  करते  इसलिए अब सोचो कि क्या बैंक वालों से बढ़कर है जो बिना किसी आईडी देखे आप की जानकारी अपडेट कर रहे हैं इसलिए घबराएं नहीं लेकिन गलत जानकारी जरूर  दे। 

Related image

5  जैसे ही आप को इस प्रकार की कोई फोन आये  तुरंत अपने मोबाइल से वह एटीएम डीएक्टिवेट कर दे एसएमएस के द्वारा इस प्रकार के कॉल आने से पहले ही अपने पास या तो बैंक वालों से पूछ ले या कस्टमर केयर से पूछ ले कि एटीएम तुरंत डीएक्टिवेट करना है तो कैसे करें फिर अपने एटीएम का पिन पासवर्ड कैसे चेंज करें या फिर नेट बैंकिंग की सहायता से भी अपना एटीएम ब्लॉक कर सकते  हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2M0cmqA

0 comments: