770 करोड़ की कम्पनी बनाने के लिए दो दोस्तों को मिला एक गिफ्ट का सहारा ,यहाँ जाने कैसे

एक गिफ्ट ने दो दोस्तों को करोडपति बना दिया कई बार तो थोड़ी दिक्क्तों का समाना करना पड़ा लेकिन बाद में उन्होंने कामयाबी हासिल की। 


हम यहाँ पर प्रताप टीपी और सुदर्शन द्वारा स्थापित गिफ्ट सॉल्यूशन कपनी क्विकसिल्वर की इस कंपनी को हाल ही में सिंगापूर बेस्ड कंपनी पैन लैब्स ने खरीद लिया। 


पिछले महीने ही कंपनी ने क्विकसिलवेर के अधिग्रहण के लिए  एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया था कंपनी ने एक बयान में कहा हमने कैश रिजर्व और मौजूदा निवेशकों से मिली अतिरिक्त फंडिंग से यह डील की है। 


इस कंपनी के निवेशकों में सिकोया कैपिटल, पेपाल, टेमासेक, एक्टिस कैपिटल, एल्टीमीटर कैपिटल, मैडिसन इंडिया कैपिटल और सोफीना शामिल हैं इस कंपनी की शुरुआत दो दोस्तों ने 13 साल पहले की थी इस कंपनी की स्थापना 2006 में  कुमार सुदर्शन और प्रताप टीपी ने की थी। 


सुदर्शन कंपनी के सीईओ और प्रताप टीपी सीएमओ है दोनों ने पिलानी से bitek किया था क्विकसिल्वर एक गिफ्ट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है और कंपनी भारत, अरब व दक्षिण-पूर्व एशिया में सालाना 1.5 अरब डॉलर ट्रांजैक्शन वैल्यू का प्रबंधन करती है इस अधिग्रहण के साथ क्विकसिल्वर और पाइन लैब्स का कुल गिफ्ट सोल्यूशंस बिजनेस  250 ब्रांड-रिटेलर्स और 1,500 एंटरप्राइज कस्टमर्स तक पहुंच जाएगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2vq4eab

0 comments: