अखिलेश यादव के रोड शो में घुसा सांड ,अखिलेश ने कहा बिचारा सांड गलत जगह आ गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष की पत्नी डिम्पल यादव अपने चुनावी गढ़ कन्नौज से चुनाव लड़ रही है अखिलेश के लिए ये सीट बहुत कीमती है और इस सीट को अखिलेश किसी भी कीमत में नहीं खोना चाहते। 



अखिलेश ने अपनी पत्नी के साथ कन्नौज में रोड शो किया कन्नौज की सड़को पर जब अखिलेश रथ में सवार होकेरॉड शो में व्यस्त रहे तभी अचानक से वह पर भगदड़ मच गयी और कार्यकर्ताओ ने इधर उधर भागना शुरू कर दिया। 


और जब रोड शो में भगदड़ मची तो अखिलेश डिम्पल ने पीछे मुड़के देखा तो उनके होश उड़ गए दरअसल एक सांड रॉड शो में चल रहे कर्यकर्ताओ के बीच घुश गया और इससे सभी कार्यकर्ता डरकर इधर उधर भागने लगे डिम्पल अखिलेश के रोड शो में सांड के घुस जाने से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। 


सांड के हमले से कई सिपाही भी चोटिल हो गए भगदड़ में एक सिपाही को तो सांड रोंद्ता हुआ आगे निकल गया। 


अखिलेश यादव ने रोड शो में घुसे सांड का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया और उस पर लिखा है, ये सांड पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा बेचारा फिर गलत जगह आ गया। जाना था तिर्वा पहुंच गया छिबरामऊ। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2V7ZZzH

0 comments: