क्या लालू प्रसाद यादव की बर्बादी के पीछे है इस किन्नर का हाथ ,नाराज होके दिया था श्राप

लालू प्रसाद यादव जेल में रहके आये थे और उनके परिवार की हालत भी ठीक नहीं है। 


उनके बेटे ने अपनी बीवी से तलाक ले लिया उनकी सारी सम्पति पर सीबीआई ने छापे भी मारे थे सभी लोग कई परेशानियों से झूझ चुके है। 


इन सभी परशानियों की जड़ एक किन्नर के श्राप को बताया जा रहा है ये किन्नर और कोई नहीं देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी है उन्होंने एक बयां में कहा था की लालू प्रसाद यादव के साथ जो भी कुछ भी हो रहा है वो सब अच्छा हो रहा है और ऐसा ही होना चाहिए। 


दरअसल  किन्नर विधायक जिसे लोग शबनम मौसी ने लालू यादव की पार्टी से साल 2003 में सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ालेकिन वह पर प्रचार के दौरान राजद के अध्यक्ष  लालू यादव एक बार भी नहीं गए और ना ही पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए आया शबनम बताती है की उन्होंने दिल्ली में लालू यादव के निवास पर जाकर लालू के पीए  के सामने लालू और उनके परिवार के सर्वनाश का श्राप दिया था। 


 बाद में शबनम ने साल 2000 में मध्य प्रदेश सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और वो विधायक बनने वाली देश की पहली किन्नर हैं अब इन सबको देखके तो ये ही लग रहा है की लालू प्रसाद के परिवार पर ये श्राप काम कर रहा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2PCgVbw

0 comments: