OMG :सट्टेबाजी में पकड़ा गया ये पूर्व क्रिकेटर ,ऐसे लगाता था सट्टा

आईपीएल की शुरुआत के सट्टेबाजी के मामले सामने आने लगते है अब सट्टेबाजी से जुड़े मामले में गुजरात पुलिस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे को वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। 


क्राइम ब्रांच के डीसीपी जेएस जडेजा ने बताया, 'हमने एक कैफे में छापा मारकर तुषार अरोठे को 18 अन्‍य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है उनके फोन और वहां जब्त कर लिए गए है आईपीएल में सट्टेबाजी का ताजा मामला सामने आया है पुलिस ने कहा की छापे के दौरान 21 मोबाईल फोन , 45,910 रुपये नकद, आठ वाहन, एक प्रोजेक्टर, एक सेट टॉप बॉक्स और एक प्रोजेक्टर स्क्रीन बरामद की है। 


गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को मंगलवार को जमानत दे दी गयी है आरोपी क्रिकेट फास्ट लव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु और क्रिक लाइन जैसे प्रतिबंधित मोबाइल ऐप का उपयोग कर सट्टा लगाते थे। 


बता दें अरोठे ने जुलाई 2018 में व्‍यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए महिला टीम के कोच के पद से इस्‍तीफा दे दिया था जब वे कोच थे तब भारतीय महिला टीम ने कई ऐतिहसिक जीत दर्ज की थी तुषार आरोठे 52 साल के हैं। 


और उन्होंने 1985 से 2003 तक 114 फर्स्ट क्लास और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं। अपने छोटे से करियर में आरोठे ने 13 शतक और 11 पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vft1t1

Related Posts:

0 comments: