ये है दुनिया के ऐसे स्कुल जिनमे होते है ये अजीबोगरीब काम ,एक स्कुल में तो सिखाया जाता है काला जादू

स्कुल को पौराणिक काल से शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाना जाता है स्कुल को व्यक्ति के विकास के बहुत ज्यादा आवश्यक है। 


स्कुल में पढाई करके लोग विकास की और अग्रसर होते है लेकिन कई स्कुल ऐसे भी है जिनमे पढ़ाई के आलावा सारे काम होते है इसलिए आज हम आपको ऐसे स्कुल के बारे में बताते है जो एकदम अजीबोगरीब है। 


1 ग्रे स्कूल ऑफ विजार्डी:हरि पुत्र फिल्म को देखके आप सोचते होंगे की ऐसी भी कोई स्कुल होती है क्या लेकिन ग्रे स्कूल ऑफ विजार्डी को हैरी पॉटर के डंबलडोर की तरह ही दिखने वाले ओबेरॉन ज़ेल रैवेनहार्ट ने बनाया है ये स्कुल 2004 में बना था और इसकी खास बात ये है की यहाँ पर पढ़ाई ऑनलाइन होती है इस स्कुल में काला जादू भी सिखाया  जाता है। 


2  ब्रूक लिन फ्री स्कूल:दुनिया के हर स्कुल में पढ़ाई और होमवर्क होता है लेकिन इस स्कुल में ऐसा कुछ नहीं है 
यहाँ ना तो एग्जाम होते है और ना ही रिजल्ट होता इस स्कुल में जिसका जो मन करे वो कर सकता है इस स्कुल में पढ़ाई करने के लिए टीचर नहीं होते है। 


3 ट्राबाजो या स्कूल:स्पेन के स्कुल में गणित या साइंस की पढ़ाई नहीं होती बल्कि वेश्यावृति की बारीकियां सिखाई जाती है यह बच्चे देके एडमिशन करवाते है और वेश्यावृति के बारे में जानकारी लेते है 


4 एबो एलिमेंट्री स्कूल:ये स्कुल जमीन के ऊपर नहीं बल्कि जमीन के अंदर बना हुआ है इस स्कूल में प्रवेश करने के लिए तीन रास्ते बने हैं इन तीनों ही रास्तों में बड़ा सा दरवाजा लगा है और उस एक दरवाजे का वजन 800 किलोग्राम है  यानि अगर गलती से भी कोई बच्चा स्कूल के अंदर रह जाए तो वो अकेले इस दरवाजे को नहीं खोल पाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OGQdOb

Related Posts:

0 comments: