WhatsApp के इस नए तगड़े फीचर से बच सकते है फर्जी और अफवाह फैलाने वाले फेक मैसेज से ,यहाँ जाने पूरी जानकारी

चुनावो के आते ही लोग व्हाट्सएप के जरिये फेक न्यूज़ या मैसेज फैलाने की कोशिश करते है जिससे निर्दोष आदमी भी फंस सकता है ऐसे में  इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक बड़ा कदम उठाया है। 


फेक न्यूज और फेक मैसेज फैलाने वाले मैसेज पर रोक लगाने के लिए व्हट्सएप ने मंगलवार को एक नया फीचर  चेकपॉइंट टिपलाइन लॉन्च किया है। 


जिसकी मदद से यूजर्स ये जान सकते है की मेसेज सही है या गलत वही व्हाट्सएप की मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी फेसबुक ने कहा है की भारत में इस फीचर को एक मीडिया कौशल स्टार्टअप ‘प्रोटो’ ने पेश किया है, जो फर्जी जानकारियों और अफवाहों का डाटाबेस तैयार करने में मदद करेगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की चेक पॉइंट प्रोजेक्ट  है जिसे व्हाट्सएप की टेक्निकल मदद से चलाया जा रहा है। 


वॉट्सऐप ने इस बात की जानकारी देते हुए इसके डिटेल्स शेयर किए हैं अगर आपको लगता है की आपके व्हट्सएप पर फेक मैसेज आया है तो इसके लिए  आप वॉट्सऐप के +91-9643-000-888 नंबर पर चेकपॉइंट टिपलाइन को भेज सकते हैं। 


इसके बाद यूजर की ओर से मैसेज रिसीव होने के बाद PROTO का वेरिफिकेशन सेंटर उसकी जांच-पड़ताल करेगा और यूजर्स को यह बताएगा कि मैसेज में दी गई जानकारी सही है या गलत वही अगर आप फोटो ,वीडियो या फिर कोई लिंक शेयर करते है तो चेकपॉइंट तिपलाइन इसकी जाँच भी कर सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VaacHD

Related Posts:

0 comments: