नौकरी पैसा आदमी रोज अपनी सेलेरी से पैसे बचाके थोड़ी थोड़ी बचत करता है लेकिन उनके लिए अपने लक्ष्य को पूरा क्र पाना काफी कठिन होता है।
इसके लिए आज हम आपको एक योजना के बारे में बताते यही इस योजना में आप रोजाना 30 रूपये बचाकर अच्छा खासा पैसा बचा सकते है
अगर आप 20 साल के है तो रोज 30 रूपये बचाकर 900 रूपये बचा सकते है और इन 900 रूपये को हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करे।
अब कम्पाउंडिंग जो पावेर आपके लिए काम करेगी माह के आखिर आप इसे म्यूचल फंड में निवेश कर सकते है म्यूचुअल फंड सालाना लगभग 12.5 फीसदी रिटर्न देता है और अगर ये रोज आप 40 वर्ष तक जारी रखते है है तो 60 साल की उम्र में आप करोडपति बन सकते है।
दरअसल शुरूआती निवेश में 900 रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इस पर सालाना रिटर्न लगभग 12.5 फीसदी मानकर चलते है निवेश की अवधि ४० साल है इस लिहाज से कुल राशि 1,01,55,160 रुपए हो जाती है अधिक उम्र के लिए लोगो के लिए भी मौका है बीएस इसके लिए आपको पैसे बढ़ाने होंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2IWbWlw
0 comments: