क्लर्क के लिए निकली बंपर भर्ती ,12 वी पास जल्द करे आवेदन

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालो के लिए बंपर भर्ती निकली है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क की वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 


इस पोस्ट के लिए 4858 पदों पर वेकेंसी निकली है इच्छुक कैंडिडेट्स hssc.gov.in के जरिए 24 जून से अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने की लास्ट डेट 8 जुलाई है 4858 वैकेंसी ग्रुप सी क्लर्क पद के लिए हैं। 


 ग्रुप सी क्लर्क पड़ के लिए योग्यता 12 वी पास है अप्लाई करने वाले आवेदक मान्यता प्राप्त  बोर्ड से फर्स्ट डिविजन के साथ 12वीं पास या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होंं। 


केंडिडेट ने मेट्रिक मानक या उच्च शिक्षा तक हिंदी /संस्कृत को बतौर सब्जेक्ट भी पढ़ा हो आवेदक की 17 से 42 वर्ष तय की गयी है। 


नियमो के अनुसार छूट मिलेगी जीआरपी सी क्लर्क पड़ के लिए वेतनमान - 5200-20200+ 1900 (GP) पेय लेवल 2 FPL 19900 रुपये होगा ऑनलाइन फीस जमा करने की डेट 11 जुअलि 2019 है एग्जाम  22.07.2019 से 18.08.2019 के बीच हो सकती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2KvS6y7

Related Posts:

0 comments: