सावधान :इस खतरनाक बीमारी ने भारत में दी दस्तक ,ये है इस बीमारी के लक्षण और इलाज

भारत में एक बार फिर निपाह वायरस ने दस्तक दे दी है इसका सबसे पहला मामला केरल में आया है राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके सेलजा ने निपाह वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है। 


  एर्नाकुलम का रहने वाला 23 साल का एक व्यक्ति पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया शैलजा ने बताया की दूसरे मरीज का सेम्पल टेस्ट के लिए पुणे भेजा गया है। 


 दो संदिग्ध मरीजों को बुखार और गले में परेशानी के कारण भर्ती कराया गया है दो नर्स उनका इलाज कर रही है और राज्य के 86 संदिग्द मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है WHO के मुताबिक ये विरस काफी तेजी से बढ़ता है और ये जानवर और इंसान दोनों में गंभीर बीमारी पैदा करता है इस बीमारी के लक्षण इस तरह के है। 


- सिर दर्द, तेज बुखार, सुस्ती - उलझन, याद्दाश्त कमजोर होना, भ्रम होना - मिर्गी आना और दौरे पड़ना - हालत ज्यादा खराब हो तो मरीज कोमा में भी जा सकता है। 


इस बीमारी से बचने के लिए इन बातो का ध्यान रखे :साफ़ सफाई का खास ध्यान रखे और खांसी और छींक आने पर मुँह पर रुमाल रखे ,कटे हुए फल न खाये और ना ही कच्चे मीट का सेवन करे ,खजूर के पेड़ के पास खुले कंटेनर में बनी ताड़ी और शराब पिने से बचे ,पेड़ से गिरे हुए फलो का इस्तेमाल ना करे। 


निपाह वाइरस से मरने वाले इंसान के मुँह को ढककर रखे और उसके गले मिलने से बचे ,डॉक्टर्स को अपना ख्याल रखना होगा अपने मुँह पर मास्क लगाके रखे ,बुखार आने पर तुरंत दवा न ले। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2HW9XM9

0 comments: