आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गयी होम्योपैथिक की दवाई से सच में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है ?यहां जाने सच्चाई दु

दुनिया के कई देशो इस समय कोरोना वायरस अपना कहर मचा रखा है अब भारत में भी धीरे -धीरे ये वायरस अपना पांव पसार रहा है ।

Image result for korona virus

भारत में अब तक कोरोना वायरस के छह मामलो की पुषिट हुयी है इससे बचने के लिए लोग मास्क लगा क्र घूम रहे है आयुष मंत्रालय ने 29 जनवरी को एडवाइजरी जारी की है इससे बचने के लिए एक होम्योपैथिक दवाई लेने की सलाह दी है इस दवा का नाम 'आर्सेनिकम एल्बम 30' है इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है आयुष मंत्रालय ने प्रेस इन्फॉर्मेशन व्\ब्यूरो के ट्विटर पेज से ये एडवाइजिरि जारी की हैे। 

Image result for 'आर्सेनिक एल्बम 30

एडवायजरी  के मुताबिक  सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ने 28 जनवरी 2020 को अपने वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड की 64 वि बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीको और साधनो पर चर्चा की विशेषज्ञों के इस समूह ने बताया की होमियोपेथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है स दवा को 3 दिन तक खाली पेट लेने पर कारगर माना है। 

Image result for korona virus

संक्रमण कायम रहने पर एक माह बाद खुराक को दोबारा लिया जा सकता है बताया गया कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी इस दवा को लिया जा सकता है लेकिन एक न्यूज़ के अनुसाए आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी की गयी ये एडवाइजिरि सही नहीं है। 

Image result for korona virus


इन्होने ने बताया की  'आर्सेनिकम एल्बम 30' कोरोना वायरस के लिए कारगर नहीं है साथ ही बताया की ऐसी कोई रिसर्च मौजूद नहीं है जिसमे कोरोना वायरस और इस दवा के बारे में चर्चा की गयी हो आयुष मंत्रालय के मुताबिक ,तुलसी काली मिर्च और पीपल जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां लोगों का बचाव कर सकती हैं  यूनानी दवाओं में शरबतउन्नाब, तिर्यकअर्बा, तिर्यक नजला, खमीरा मार्वारिद जैसी दवाओं को लेने की सलाह दी गई है।  
Image result for korona virus

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TCT7GG

1 comment:

  1. आपकी पोस्ट हमें बहुत अच्छी लगी आपके द्वारा बताया गया सभी जानकारी बहुत ही अच्छी है हमने हाल ही में काफी सारे और भी जानकारी बताई है यदि आप चाहें तो इसे पढ़ने के लिए इस पोस्ट को पब्लिश करने की परमिशन दे सकते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं मैं यहां पर बहुत सारी अलग-अलग तरीके की जानकारी उपलब्ध कराया हूं दवाई, मेडिसिन , होम्योपैथिक दवा , नुकसान और फायदे के बारे में .


    (1) वात रोग की बेहतर होम्योपैथिक दवा ।

    (2) माय फेयर क्रीम की फायदे और नुकसान के बारे मे ।

    (3) उबला हुआ अंडा खाने के फायदे ।

    (4) कान का मैल निकालने की दवा और ड्रॉप ।

    (5) मोटा होने की तरीका और दवाई ।

    (6) पतंजलि गैस की दवा और गोली ।

    (7) शरीर और चेहरे से सफेद दाग हटाने की क्रीम की जानकारी ।

    (8) इतने फायदे होते हैं फिटकिरी के ।

    (9) अलसी के फायदे और नुकसान आपके लिए बेहद जरूरी है ।

    (10) चेहरे के कील मुंहासे हटाने की अंग्रेजी दवा और क्रीम ।







    ReplyDelete