हाल ही में पीएम मोदी ने एलान किया था कि वे महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंप देंगे जिनका जीवन और काम उन्हें प्रेरित करते आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि इसके सहारे उन्हें करोड़ों के दिलों में प्रेरणा जगाने में मदद मिलेगी पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद कंगना रानाउत की बहन का रंगोली ने उनसे गुजारिश की थी कि उन्हें इसके लिए दावेदार बनाएं हालांकि कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने केवल देश बल्कि ग्लोबल भी भारत का नाम रोशन किया है और मोदी के इस केम्पेन की दावेदार हो सकती है।

1 सुशीला चानू: सुशीला महिला हॉकी टीम कीकप्तान है 11 साल की उम्र से हॉकी खेल रही है मणिपुर से ताल्लुक रखती है और नॉर्थईस्ट इंडिया में हॉकी को प्रमोट भी करती है उनकी लीडरशिप में भारत ने 36 सालों बाद 2016 ओलंपिक में हिस्सा लिया था उन्होंने साल 2013 में जूनियर कप्तानी करते हुए जूनियर विश्वकप में भारत को कांस्य पदक भी दिलाया था।

2 मिताली राज: मितली राज इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है विश्वकप में दो बार भारत को विश्वकप के फाइनल में लीड कर चुकी है इसके अलावा पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है जिन्होंने 6000 से अधिक रन बनाए हैं तापसी पन्नू उनकी बायोपिक में भी काम कर रही है और महिला भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए मुकाम तक ले जाने में कामयाब रही है।

3 प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा ना केवल देश का नाम रोशन किया है पॉप स्टार निक जोनास से शादी के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ गई है प्रियंका यूएन की गुडविल की एम्बेस्डर है और कई मीनिंग फुल प्रोजेक्ट के साथ अपने सोशल प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में रहती है।
4 इशिता आनंद: इशिता आनंद बिटगिविंग की सीईओ है यह ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है खास बात यह है इशिता आनंद एशिया की फ़ोर्ब्स 30 अंडर 30 में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है।

5 दीपिका पादुकोण: प्रियंका की तरह दीपिका भी ग्लोबल प्राइवेट सेलिब्रिटी है वो ना केवल हॉलीवुड फिल्मों के साथ जुड़ चुकी है बल्कि कई इंटरनेशनल फैशन प्रोजेक्ट्स और प्रतिष्ठित फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रही है ऐसे में दीपिका वुमन डे पर पीएम मोदी के चैंपियन का हो सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3apt5gT
0 comments: