सऊदी अरब में रेत हुयी सफेद ,बर्फबारी से माईनस 2 दीगृत्कपहुंच गया पारा ,वीडियो

पूरी दुनिया में जनवरी का महीना आते ही कड़ाके की  ठंड और बर्फबारी होना शुरू हो जाती है। 



हालांकि अफ्रीका और middle-east के मरुस्थल इलाकों में ऐसा नहीं होता है लेकिन इस साल अफ्रीका के सहारा में जमकर बर्फबारी हुई है और सऊदी अरब में टेंपरेचर -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया इन इलाकों में मरुस्थल की रेत पर सफेद चादर बिछी हुई नजर आई सहारा मरुस्थल की रेत पर  बर्फ की  सफेद परत की कुछ तस्वीरें सामने आई है। 



न्यूज के मुताबिक सऊदी अरब क्षेत्र में रेगिस्तान में हुई बर्फबारी को देखने के लिए  स्थानीय निवासी और पर्यटक भी आ रहे हैं सोशल मीडिया पर एक विडियो भी सामने आया है जहां बर्फबारी होते हुए देखा जा सकता है वहां पर आमतौर पर सर्दी के मौसम में बर्फबारी नहीं होती है सहारा आइन सेफरा  को मरुस्थल का द्वार कहा जाता है समुद्र तल से करीब हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये इलाका एटलस माउंटेन  से घिरा हुआ है सहारा मरुस्थल उत्तरी अफ्रीका के अधिंकाश हिस्से में फैला हुआ है और पिछले हजारो सालों से यहां के तापमान में बदलाव देखा गया है। 



सेइन अफेरा अभी फिलहाल सूखा पड़ा है लेकिन 15000 साल बाद इस रेगिस्तान में एक बार फिर से हरे भरे होने की आशंका जताई जा रही है वहीं   सऊदी अरब के असीर प्रांत में हुए इस दुर्लभ स्नोफॉल को लेकर यहां के लोगों में काफी खुशी और उत्सुकता भी है यहां पर और बर्फ  पहाड़ और रेत   दोनों पर ही बर्फ की सफेद चादर चढ़ी हुई है रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में करीब 50 साल बाद इतने नीचे स्तर  पर तापमान दर्ज किया गया है। 



दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में -2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है मरुस्थल की सवारी ऊंट की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है आपको बता दें की रेगिस्तानी इलाकों में बर्फबारी काफी कम देखने को मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां के लोग इससे बिल्कुल अनजान है रात के वक्त यहां का तापमान अचानक से गिर जाता है और अगले दिन की शुरुआत से पहले ही स्नोफॉल से फैली बर्फ भी पिघल जाती है।
 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38VULw0

0 comments: