कोरोना से बचने के लिए 6 फुट की दूरी नहीं है काफी ,इतनी दुरी तक जा सकता है कोरोना वायरस

कोरोना वाले संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक दूसरे से 6 फुट की दूरी बनाने का नियम नाकाफी है। 

Coronavirus How To Understand Difference Between Dry Or Wet Cough

क्योंकि यह  जानलेवा वायरस  छींकने या खांसने  से करीब 20 फुट की दूरी तक जा सकता है एक अध्ययन में दावा किया गया है वैज्ञानिको ने विभिन्न वातावरण की स्थितियों में खांसने ,छींकने और सांस छोड़ने के दौरान निकलने वाली सरकार का मॉडल तैयार किया है और पाया कि कोरोनावायरस  सर्दी और नमी वाले के मौसम में 3 गुना तक फैल सकता है। 

कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता ...

इन शोधार्थियों में अमेरिका के सांता बारबरा स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल है उनके मुताबिक  छींकने ,खांसने के दौरान निकली संक्रामक बूंदे  विषाणु  को 20 फुट की दूरी तक ले जा सकती है लिहाजा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मौजूदा 6 फुट की सामाजिक दूरी का नियम अपर्याप्त है। 

About Coronavirus Disease 2019 (COVID-19): What You Really Need to ...

पिछले शोध के आधार पर उन्होंने बताया यह  छींकने -खांसने  और यहां तक कि सामान्य बातचीत से करीब 40,000 बुंदे निकल सकती है यह बूंदे प्रति सेकंड में कुछ मीटर से लेकर कुछ 100 मीटर तक दूर जा सकती है पिछले  अध्धय्यनों को लेकर वैज्ञानिकों ने कहा कि बूंदों की  वायुगतिकी , गर्मी और पर्यावरण के साथ उनके बदलाव की प्रक्रिया वायरस के प्रसार की प्रभावशीलता निर्धारित कर सकती है। 

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का ...

वैज्ञानिकों ने पाया कि सोशल बुद्ध के माध्यम से गुणा संक्रमण का संचरण मार्ग कम दूरी की बूंदे और लंबी दूरी की एरोसॉल  कणो  में विभाजित है। 

US confirms its first human-to-human coronavirus case, a 60 year ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TKZRmZ

0 comments: