लॉक डाउन के समय बच्चे घरों में बैठे हैं वो काफी बोर भी हो रहे होंगे।
आउटडोर गेम्स खेल नहीं सकते इसके लिए आज हम आपको कुछ ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताते हैं जो आपके बच्चों को दिमाग की क्षमता को बढ़ाते हैं वैसे भी आपके बच्चे सारे दिन भर मोबाइल पर लगे रहते हैं इसलिए आप खुद के या अपने परिवार के छोटे बच्चों का मनोरंजन के साथ दिमाग की कसरत करना भी जरूरी है ऐसे में वह आप मोबाइल गेम खेल सकते हैं जो आपके बच्चों के आईक्यू लेवल को बढ़ाएगा और आपकी फोकस करने की क्षमता को भी बढ़ाएगा हम आपको उन गेम्स के बारे में बताते हैं जो आपके बच्चे के दिमाग की आय के लेवल को बढ़ाएगा।
1 Skillz :लिस्ट में पहला गेम स्किल्स है यह आपकी याददाश्त की परीक्षा लेता है सोचने और फैसले लेने का भी टेस्ट होता है इसमें आपको रंगों को पहचाना होता है लेकिन काफी तेजी के साथ और इसमें कई पजल भी होते हैं और ऐसे कई सवाल होते हैं जो आपको दिमाग को गुमराह करते हैं यह गेम एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
2 ट्रिकी टेस्ट: ट्रिकी टेस्ट एक ऐसा गेम जिसमे मोजूद पजल आपके दिमाग को गुमराह कर आपकी टेस्ट लेंगे यह आपके आइक्यू लेवल की जांच करता है डेवलपर्स का कहना है कि यदि आपने इसमें शामिल है 111 क्विज का 120 मिनट में समाधान निकाल लिया तो अपने आप को प्रतिभाशाली नाम दे सकते हैं।
3 ब्रेन गेम्स :ब्रेन गेम्स में कई मजेदार पजल मौजूद है इसमें ब्रेन टीजर्स भी शामिल है आपके दिमाग को घुमा के रख देंगे अपने कार्टून स्टाइल ग्राफिक्स के कारण यह गेम बच्चों के लिए काफी अच्छा है जिससे बच्चों की कल्पना करने की क्षमता का भी पता चलता है।
4 मैथ्स पजल : मैथ पजल नाम ही काफी है पता लगाने के लिए गेम कैसा होगा यदि आपको मैथ पसंद है यह आपके लिए काफी अच्छा है लेकिन अच्छी बात है कि आपके बच्चों को मैथ पसंद नहीं है तो भी यह गेम ने काफी अच्छा लगेगा इसमें काफी मजेदार तरीके से गणित के सवाल पूछे जाते हैं इसमें लॉजिकल रीजनिंग भी पूछी जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yK8Ptd
Very helpful content sir😊
ReplyDeleteGames That Boost Brain Power And Improve Memory